दुद्धी, सोनभद्र
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में बुधवार की सुबह दो पटीदारों में खेत जुताई को लेकर कहां सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दोनों मारपीट पर अमादा हो गए और जमकर लाठी डंडे चले। बताया जाता हैं कि रामप्रसाद कुशवाहा सुबह खेत की जुताई कर रहे थे जहाँ पहुंचकर यशवंत कुशवाहा के द्वारा खेत जोतने को मना करते हुए यह कहा गया कि जो पंचायत में तय हुआ है उसी के अनुरूप कार्य हो चुकी है।
उक्त भूमि हमारी है जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया जिसके दरमियां राम प्रसाद कुशवाहा जमीन पर गिर गए कुछ दूर पर खड़े रामप्रसाद का बड़ा पुत्र जसवंत और अन्य परिजन दौड़ गए जहां विवाद लाठी डंडों में तब्दील हो गया और यशवंत पुत्र लोचन कुशवाहा को पीट कर घायल कर दिए वहीं बीच बचाव करने पहुंचे यशवंत की पुत्र और पुत्रियां जिसमें पुत्री सोनी को भी राम प्रसाद व उसके परिवार के लोगों द्वारा बुरी तरीके से मारा पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मारपीट कर रहे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाकर भर्ती कराया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर करुणा निधि के द्वारा सोनी एवं उनके पिता यशवंत का इलाज किया,वहीं उनके पिता के सर पर गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं रामप्रसाद की पत्नी सतवंती देवी को भी चोटे आई हैं जिनका इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है।
सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश चंद द्विवेदी ने मारपीट में हुए घायल लोगों की जानकारी ली एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231