वाराणसी–
सेवापुरी ब्लाक के महनाग गांव निवास स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के भक्त होने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में पहचान बन चुके सूबेदार यादव ने दिल्ली स्थित अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर गीता जयंती के उपलक्ष में स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज द्वारा लिखी गई यथार्थ गीता भेट कर गीता जयंती की शुभकामनाएं दी

इस मौके पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा लिखी गई यथार्थ गीता मानव कल्याण एवं अखंड भारत में एकता का संदेश देती है इस अवसर पर सूबेदार यादव ने चंदौली लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को गीता जयंती के अवसर पर उनके आवास पर मुलाकात कर यथार्थ गीता भेंट करने के साथ अन्य सांसद को यथार्थ गीता भेंट किया गीता जयंती के पूर्व मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रिया सरोज को यथार्थ गीता भेट कर सूबेदार यादव ने संसद में यथार्थ गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने की मांग कर चुके हैं
सूबेदार यादव स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के आश्रम में बचपन के दौर में जाने पर वहां अखाड़े मे कुश्ती से प्रेरणा मिलने पर अपने गांव में अपना खेत गिरवी रखकर गांव एवं क्षेत्र के युवा पहलवानों के लिए व्यायाम शाला का निर्माण करा चुके हैं पूर्व में गाजीपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद की स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए कार्य कर चुके हैं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में सूबेदार यादव पहचाने जाते हैं स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से प्रेरणा मिला है जिससे वह यथार्थ गीता के प्रचार प्रसार व राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित करने के लिए सांसदों के बीच यथार्थ गीता भेट करने के लिए संसद सत्र के दौरान दिल्ली पहुंचे हैं











Users Today : 11
Users This Year : 11303
Total Users : 11304
Views Today : 12
Total views : 24132