वाराणसी
कमिश्नर एस. राजलिंगम ने सारनाथ से रिंग रोड तक सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड, निर्माणाधीन कज्जाकपुरा फ्लाईओवर, लालपुर में प्रशासनिक ब्लॉक, पांडेपुर पुलिस स्टेशन तथा एल टी कॉलेज में विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं को अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के अवशेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु उन्होंने सेतु निगम के अभियंताओं को निर्देशित किया।
कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि यह सभी कार्य समय से पूर्ण होने चाहिए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी मिली तो जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
निरीक्षण के दौरान सेतु निगम, विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 11
Users This Year : 11303
Total Users : 11304
Views Today : 12
Total views : 24132