वाराणसी। बीएचयू परिसर में मंगलवार देर रात बवाल हो गया। राजाराम हॉस्टल के पास हुए एक मामूली विवाद ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद छात्र और सुरक्षाकर्मी आमने-सामने आ गए। करीब तीन घंटे तक कैंपस में अफरातफरी, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और तोड़फोड़ की स्थिति बनी रही। घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। कई गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है।
बवाल के दौरान एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के आसपास सबसे ज्यादा हिंसा हुई, जहां छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी भिड़ंत दर्ज की गई। मौके से 10 से अधिक सजावटी गमले टूटे मिले, वहीं कई वाहनों, कुर्सियों और अन्य सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तमिल संगमम कार्यक्रम से जुड़े “वणक्कम काशी” के दो बड़े पोस्टर भी फाड़ दिए गए। घटनास्थल के लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में ईंट और पत्थरों का ढेर फैला मिला, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब एक छात्रा को कथित रूप से वाहन से टक्कर लग गई। इस पर छात्र शिकायत लेकर मौके पर पहुंचे, जहां सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी बढ़ गई और मामला हिंसक रूप ले बैठा। दूसरी ओर, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि घटना से पहले कुछ मुंह ढके छात्रों ने एक छात्र पर हमला किया था। सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।
स्थिति बिगड़ने पर बड़ी संख्या में छात्र कुलपति आवास के बाहर जमा होकर धरना देने लगे। इसी दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस को छात्रों को हॉस्टल की ओर खदेड़ना पड़ा। हालात काबू में करने के लिए तीन थानों की पुलिस, 10 चौकियों का बल और चार ट्रक PAC को तैनात किया गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।
हालांकि, प्रशासन सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्य जुटा रहा है। फिलहाल कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है, खासकर बुधवार को तमिल संगमम के तहत 216 छात्रों के स्वागत कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125