पी.एम सूर्य घर योजना के तहत विलेज रेस्क्यू मॉडल सोलर चौपाल का आयोजन

Share

चौबेपुर /वाराणसी   आराध्या इलेक्ट्रॉनिक वाराणसी द्वारा चुनकुनी गांँव को गोद लिया गया। इस गांँव के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अनुदान के अलावा ₹13000 का अतिरिक्त योगदान दिया जायेगा। कैंप में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उपेन्दा एस.के. गुप्ता यूनियन बैंक मुनारी शाखा प्रबंधक प्रताप इंडियन बैंक चौबेपुर से राजेश उपाध्याय, ग्राम प्रधान चुमकुनी के प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, अजय सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह एवं आशीष कुमार दुबे संस्थापक आराध्या इलेक्ट्रॉनिक वाराणसी साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासी, चुमकुनीं के लोग उपस्थित रहे। ग्रामवासियों को आराध्या इलेक्ट्रॉनिक द्वारा उद्घोष किया गया। जिसमें बताया गया कि बिना किसी मार्जिन मनी, बिना किसी एक पैसा जमा किये मैं सबके यहांँ सोलर उपलब्ध कराऊंँगा साथ ही बैंक मैनेंजर ने आश्वासन दिया कि मात्र 311 रुपया की मासिक किस्त पर आसान किस्तों में उपलब्ध कराऊंँगा। साथ ही अजय सामाजिक सेवा संस्थान के अजय जी ने आये सभी लोगों को सम्मानित कर शुभकामना संदेश दिया।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई