चन्दौली डीडीयू नगर
कंपोजिट विद्यालय अमोघपुर में सोमवार को मीना मेला, कैरियर गाइडेंस एवं इको क्लब फर मिशन लाइफ की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक करने का काम किया गया।
इस दौरान एआरपी विज्ञान संजय कुमार सिंह द्वारा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई। कक्षा 8 के 31 छात्र और 30 छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग और गाइडेंस के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक अरुण एवं गुलशन आरा कहाकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी जरूरी है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान वाराणसी द्वारा भी छात्राओं को जागरूक करने का काम किया गया।
मीना मेला के तहत छात्रों को सामाजिक सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1076,181, 1098 की जानकारी महिला थाना से हेड कांस्टेबल सुषमा यादव द्वारा दी गई । वही बताया कि महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन द्वारा यह हेल्पलाइन नंबर चलाई गई है।
जरूरत पड़ने पर जरूर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।इस मौके पर विजयभान, सरोज देवी,जगरानी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092