मीरजापुर
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे कलक्ट्रेट सभागार मे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक मे गत माह की बैठक के कार्यवृत्त को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के पोर्टल पर अपलोड किये जाने की स्थिति तथागत बैठक में लिए गये निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाही की समीक्षा, जनपद की सड़क दुर्घटनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा जनपद की सीमान्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओं की समीक्षा, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच संयुक्त रूप से समस्त स्टेक होल्डर विभाग
के नामित प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित प्रारूप आख्या, रोड सेफ्टी पालिसी 4 ‘ई’ में रोड इंजीनियरिंग बिन्दु-ब्लैक स्पाट्स की समीक्षा, रोड सेफ्टी पालिसी के 4 ‘ई’ में इन्फ्रेंसमेंट के अन्तर्गत सम्बन्धित बिन्दुओं के परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा पृथक-पृथक समीक्षा, रोड सेफ्टी पालिसी के 4 ‘ई’ में एजुकेशन (जागरूकता) से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा, रोड सेफ्टी पालिसी के ‘ई’ में इमरजेंसी केयर से सम्बन्धित बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग जर्नादन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093