वाराणसी
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित गोसाई बस्ती शिवदासपुर में गुरुवार को मध्य प्रदेश मैहर से आई पुलिस टीम ने स्थानी पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक किशोरी को व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर भागने के आरोपी किशन गोस्वामी के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया और किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी के लापता होने की शिकायत है मध्य प्रदेश के मैहर थाने में मुकदमा दर्ज कराई गई थी। जांच के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र में छुपा हुआ है। इसके बाद मैहर पुलिस की टीम वाराणसी पहुंची और स्थानीय मंडुवाडीह पुलिस से संमन्वय कर छापेमारी का अंजाम दिया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नेक सिंह के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल रानू त्रिपाठी, कांस्टेबल दयानंद शामिल रहे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर पूछ -ताछ शुरू की।












Users Today : 33
Users This Year : 11217
Total Users : 11218
Views Today : 59
Total views : 24032