बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए चेयरमैन ने किया कंबल वितरण

Share

चकिया–  चंदौली बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर10 में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया ठंड से बचाव के उद्देश्य से किए गए इस मानवीय प्रयास में बड़ी संख्या में स्थानीय गरीब, बुजुर्ग, दिव्यांग तथा असहाय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने स्वयं लोगों के बीच जाकर कंबल वितरित किए और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम आमजन विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो।

उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जरूरतमंद लोगों तक कंबल व अन्य आवश्यक सामग्रियाँ पहुँचाने के लिए विशेष टीमें सक्रिय रहेंगी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु ने चेयरमैन के इस सामाजिक कदम की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस मुश्किल समय में कंबल वितरण से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है।

भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ने कहा ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण का यह पहल जरूरतमंदों के लिए उम्मीद और सहारे का महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट – रिम्मी कौर

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई