================
सैयदराजा(चंदौली)
राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार की अपराह्न मिशन शक्ति के बैनर तले “संविधान दिवस” के अवसर पर सेमिनार हाल में उत्साह पूर्वक ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार ने की।
इस अवसर पर प्रेरक वक्तव्य डा0 अजय कुमार सोनकर, डा0 अभय राज यादव, डा0 अनुराग सिंह, डा0 अमित कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार नें छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने संविधान को पढ़ें एवं अपने अधिकारों के साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें। उन्होंने बताया कि डा0 भीमराव अंबेडकर जी कहा करते थे कि कोई संविधान अच्छा या बुरा नहीं होता। यह उन पर निर्भर करता है कि उनके मानने वाले लोग कैसे हैं। संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की बात भी उनके द्वारा की गई।
उक्त अवसर पर डा0 रवि प्रकाश,डा0 हेमंत निराला, डा0 अवनीश कुमार सिंह, डा0 नीरज सिंह,डा0 श्रद्धा मिश्रा, संकट मोचन झा, प्रमोद कुमार, पवन, राजन सहित कालेज की छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहीं। छात्राओं में कुमारी दिव्य ज्योति पाण्डेय ने किसी भी कीमत पर संविधान बचाने की बात कही।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डा0 रितेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276