चंन्दौली चकिया
चंन्द्रप्रभा सेवा संस्था ने बुधवार को चकिया विकासखंड के डूही प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया । संस्था ने नोटबुक, पेंसिल बॉक्स, स्लेट और टिफिन जैसी सामग्री बांटी । इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने शिक्षकों के प्रति भी सम्मान व्यक्त किया , जो देश के भविष्य को संवारने में योगदान दे रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संस्था के सदस्यों को कविता देशभक्ति गीत व अपने नटखटी अंदाज से प्रभावित किया ।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्य अभिषेक कुमार ने बच्चों को देश का भविष्य बताया । उन्होंने कहा कि यदि आज बच्चों का सही मार्गदर्शन किया जाए तो भविष्य में वे देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने सभी संपन्न लोगों से बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने का आवाहन किया । युवा समाजसेवी और आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सारांश केसरी ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के अभाव में जरूरतमंद बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है ।
उन्होंने बताया कि संस्था का यह प्रयास है कि जरूरतमंद परिवार के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहे। सारांश केसरी ने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए यह संस्था सदेव सहयोग करने के लिए आगे रहेगी । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद चौहान ने संस्था के द्वारा बच्चों के लिए किए गए कार्य का सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों के ऐसे प्रयासों से बच्चे जीवन में आगे बढ़कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करेंगे ।
इस अवसर पर चंद्रप्रभा सेवा संस्था के सदस्य अभिषेक कुमार , सारांश केसरी , अजय जायसवाल , अवनीश श्रीवास्तव, सुजीत वर्मा , शशिकांत प्रजापति , तुषार मौर्य , सौरभ चंद्र, योगेश कुमार, सुरेश जयसवाल , कुंदन वर्मा, धीरेंद्र चौहान , अभिषेक गुप्ता व किशन कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे ।









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276