वाराणसी
महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज नगर निगम के सभागार में मा0 कार्यकारिणी की बैठक की गयी। बैठक में पिछले कार्यकारिणी के प्रस्तावों पर पुष्टि की कार्यवाही की गयी। पुष्टि के अन्तर्गत कार्यकारिणी के मा0 सदस्य अमरदेव यादव के द्वारा पिछली कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय की प्रगति की जानकारी चाही गयी। कृत कार्यवाही का पूर्ण विवरण से अवगत न कराने पर मा0 महापौर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आगामी तीन दिनों में की गयी कार्यवाही से सदस्यों को अवगत कराया जाय। मा0 सदस्य हनुमान प्रसाद द्वारा पार्षद कोटा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24, 24-25 एवं 25-26 में स्ट्रीट लाईट और सीवरेज के कार्यों के संबंध में जानकारी चाही गयी।
महाप्रबन्धक जलकल एवं अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, वित्तीय वर्ष 2024-25 का कार्य प्रगति पर है। मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि 31 मार्च तक 2024- 25 के स्वीकृत कार्य को पूर्ण कराए। मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी कार्य की दो बार निविदा प्रकाशित होने के बाद भी यदि कोई ठेकेदार निविदा में भाग नही लेता है तो उस कार्य को विभागीय रूप से मानक के अुनरूप कराया जाय, अनावश्यक कार्य में विलम्ब न किया जाय। मा0 महपौर के द्वारा शहरी सीमा में संचालित मीट मुर्गा की खुले में दुकान चलाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये, निर्देशित किया गया कि यदि कोई दुकान बिना पर्दा के संचालित किया जाता है तो तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाय।
पूर्व में लिये गये निर्णय के आधार पर सामान्य अभियन्त्रण विभाग के द्वारा वार्ड स्तर पर लेबर मिस्त्री, निर्माण सामग्री रखने के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। मुख्य अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि कुछ वार्डो में व्यवस्था लागू हो गयी है, शेष सभी वार्डो में शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। मा0 महापौर के द्वारा स्मार्ट काशी एप पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, जिसमें वर्तमान समय सभी विभागों में लगभग 2 हजार से अधिक शिकायत लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 3 दिसम्बर तक शत प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिये गये। उक्त के साथ ही सभी पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि की गयी।
नगर निगम कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण निम्नलिखित निर्णय लिये गयेः-
1. नगर क्षेत्र में नगर निगम, वाराणसी द्वारा संचालित मार्ग प्रकाश विन्दुओं के रख-रखाव हेतु ई0ई0एस0एल0 की अवधि आगामी कुछ दिनों में समाप्त होने की स्थिति में मा0 महापौर के द्वारा निर्णय लिया गया कि स्ट्रीट लाइट के उपकरणों का क्रय सीधे कम्पनी से किया जायेगा, जिससे प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये की बचत होगी । इस 4कार्य हेतु नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए साथ ही देख-रेख हेतु 15 अवर अभियन्ताओं की तैनाती करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
2. मा0 महापौर के द्वारा जलकल विभाग, सामान्य अभियन्त्रण विभाग तथा आलोक विभाग में 15-15 अवर अभियन्ताओं की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे कार्य में तेजी लायी जा सके।
3. मा0 महापौर के द्वारा दनियालपुर में 5 बीघे में निराश्रित पशुओं को रखने व उसके इलाज हेतु गौशाला के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी।
4. कज्जाकपुरा आरओबी का नाम बदलकर बाबा लॉट भैरव फ्लाईओवर करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। मा0 महापौर के द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 सदन की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
5. कूड़ा समय पर न उठने तथा कुत्तों बन्दरों को न पकड़ने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा पशु कल्याण अधिकारी को फटकार लगायी गयी तथा कार्य एवं आचरण में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
6. उपसभापति श्री नरसिंह दास के द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न होने पर प्रश्न किया गया तथा जुर्माना की राशि वसूले जाने हेतु कहा गया। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता की जिम्मेदारी निर्धारित की जाय तथा सी0एम0 ग्रिड के कार्यो के देख-रेख हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया जाय, साथ ही मानक के अनुरूप कार्य न करने वालों संस्थाओं से जुर्माना वसूला जाय।
7. पदम् अवॉर्डी के नाम से उनके गलियों सड़कों का सौंदर्यीकरण के साथ ही उनके नाम से नामकरण करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें तथा यदि उनके घर के लोगों के द्वारा अपने भवन में एक रूम दिया जाता है तो नगर निगम द्वारा उसे संरक्षित कर सौन्दर्यीकरण का कार्य करायेगा।
8. श्री हनुमान प्रसाद के द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया कि यदि कोई व्यक्ति अपने घरों पर सोलर प्लांट लगाता है तो उसे सम्पत्तिकर में छूट का प्राविधान किया जाय। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि दिनांक-01 दिसम्बर, 2025 से दिनांक-31 दिसम्बर 2025 तक यदि कोई भवन स्वामी अपने घर के छत पर सोलर प्लांट लगवा कर ग्रिड से जोड़कर अपना पेपर प्रस्तुत करता है तो एकमुश्त सम्पत्तिकर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट तथा आनलाईन सम्पत्तिकर जमा करता है तो 12 प्रतिशत की छूट का लाभ भवन स्वामी को दिया जायेगा।
9. बाढ़ के समय अस्सी नगवॉ इत्यादि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी नीचले स्तर पर स्थित घरों को प्रभावित करता है, यदि सामने घाट के पास बने बैराज की तरह अस्सी नाले के पास बैराज का निर्माण किया जाय तो इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत होगी। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, जिससे बैराज का निर्माण किया जा सके।
10. बैठक में जल निगम के अवर अभियन्ता के द्वारा उपस्थित होने पर उनके अधिशासी अभियन्ता के बारे में जानकारी चाही गयी, जिस पर समुचित उततर न देने पर अवर अभियन्ता को बैठक से बाहर किया गया तथा अधिशासी अभियन्ता को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, जिसके कुछ देर बाद अधिशासी अभियन्ता बैठक में उपस्थित हुये।
11. मा0 महापौर के द्वारा मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर पारित आदेश दिनांक 22.08.2025 के अंतर्गत पशु जन्म नियंत्रण लागू करने के संबंध में कमेटी गठित करना, नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिये गये।
12. मा0 महापौर के द्वारा पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि घरों में पालतू कुत्तों के 2 हजार डाटा, विधानसभावार, वार्डवार, नाम, मोबाइल नंबर, कुत्ते का प्रकार, का विवरण तैयार कर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को देने हेतु निर्देशित किया गया।
13. मा0 महापौर के द्वारा शहर में एक और 100 कुत्तों के बंध्याकरण और ए बी सी सेंटर में कुत्तों को रखने की व्यवस्था हेतु भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये।
91(1) के अन्तर्गत प्रस्तावः-
1. टाउन हाल की बाउंड्री से सटे 52 दुकानदारों को प्लाजा में आवंटन हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव स्वीकार किया गया।
2. विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नगर निगम की दुकानें यथा क्रमशः जवाहर बाड़ा, न्यू विजयनगरम मार्केट, कृपलानी मार्केट, गुरुनानक मार्केट, गुरुनानक एक्सटेंशन, दूल्हीन जी मार्केट में बनाई गई दुकानों पर निर्धारित किराया स्वीकार किया गया।
3. अतिक्रमण गैंग हेतु 20 श्रमिकों की आपूर्ति तथा 10 जवान रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।
4. नगर निगम सीमांन्तर्गत पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे एवं डोरमेट्री संबंधित भवनों पर रू 1500 वार्षिक किराया निर्धारित किया गया। 15 दिसंबर तक ऐसे सभी भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
5. नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, डेंटल क्लिनिक के दरों में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया।
6. शो टैक्स की दरों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
91(2) के अंतर्गत प्रस्ताव
1. जलकल विभाग में सर्वे, डिजाइन इत्यादि का कार्य करने हेतु रिटायर्ड अधिशाषी अभियंता को रखने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे समिति के द्वारा पारित किया गया।
2. नगर निगम, वाराणसी में सोशल मीडिया का कार्य के लिये किसी योग्य जानकारी व्यक्ति को रखने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
3. मार्गो एवं चौराहों पर खराब हाईमास्ट ठीक कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस मा0. महापौर के द्वारा तत्काल चिन्हित कर ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
4. प्रेषित प्रस्ताव में बताया गया कि नगर के अधिकांश अस्पताल जन्म मृत्यु की स्थिति में सिर्फ लेटर पैड पर विवरण लिख कर देते हैं, जबकि उन्हे सी0आर0एस0 पोर्टल से 21 दिन के भीतर प्रमाणपत्र देने के निर्देश हैं, इससे नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा जाये।
5. कार्यकारिणी समिति के द्वारा 6 मॉडल वॉर्ड के प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। अगला 10 वार्ड मॉडल वॉर्ड के रूप में चिन्हित करने के निर्देश दिये गये तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
6. 18 वार्डो में सीवर पेयजल लाइन डालने के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी चाही गयी। उ0प्र0 जल निगम के अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि कार्य मार्च 2026 तक प्रारंभ किया जाएगा।
7. मा0 महापौर के द्वारा जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को रोहनिया विधानसभा में सीवर लाइन का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए।
8. उपसभापति नरसिंह दास के द्वारा नगर निगम सीमान्तर्गत घरों पर लगाये गये गए बार कोड से कूड़ा उठाने की निगरानी तथा सम्बन्धित संस्था के भुगतान की स्थिति के बारे जानकारी चाही गयी। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जाय।
9. आवारा कुत्तों, बंदरों को पकड़ने का प्रभावी कार्यवाही की जाय। संस्था यदि अच्छा कार्य नहीं कर रही है तो उसे बदला जाए।
10. हॉस्पिटल एवं स्कूलों का आसपास अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाया जाने तथा अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिस पर मा0 महापौर के द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
11. हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट तथा सराय मोहना के घाटों पर अधिकतम 19 दिनों की लकड़ियों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाय, अतिक्रमण न होने पाए, तथा मणिकर्णिका घाट एवं हरिश्चन्द्र घाट पर मृतकों का आंकड़ा दर्ज करने के साथ विडियाग्राफी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा सभी अन्तेष्टि घाटों पर अधिकतम 10 दिनों की लकड़ी रखने, घाटों पर अतिक्रमण न होने के निर्देश दिये गये तथा आगामी दिनांक-10 दिसंबर से 2 घाटों पर मृत्यु पंजीयन का कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
12. जोनों के अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। मा0 महापौर के द्वारा आगमी 3 माह में जोन कार्यालय के सभी अभिलेखों का कंप्यूटराइज्ड कराने के निर्देश दिए गए।
13. मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि ई-नगर सेवा पोर्टल पर आवेदन के 45 दिनों के भीतर दाखिल खारिज की कार्यवाही पूर्ण करायी जाय।
14. प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया कि नगर निगम की पुरानी चुंगी चौकी पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, जिसे मुक्त कराया जाय। इस सम्बन्ध में सहायक नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि कुछ चौकियों के स्थान पर शेल्टर होम का निर्माण किया गया है तथा अधिकांश चुंगी चौकी सड़क चौड़ीकरण जद में आने के कारण समाप्त हो गये है।
15. ऐढ़े में निर्मित एबीसी सेंटर की प्रगति के बारे में जानकारी चाही गयी।, इस सम्बन्ध में पशु कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि निविदा में चयनित संस्था के द्वारा कार्य प्रारम्भ नही किया गया है। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि संस्था कार्य प्रारम्भ नही करती है तो उसे ब्लैक लिस्ट करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जाय।
16. इंग्लिशिया लाइन फूलमंडी के पास नगर निगम की सम्पत्ति का आवंटन अवधि समाप्त हो गई है, जिस पर कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा इस प्रस्ताव को अगले सदन की बैठक में परीक्षण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बैठक में उपसभापति नरसिंहदास, मा0 सदस्यगण अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, अशोक मौर्य, राजेश यादव चल्लू, सुशील कुमार गुप्ता, प्रवीण राय, मदन मोहन तिवारी, राजकपूर चौधरी, माधुरी सिंह, सुशीला, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, समस्त अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276