वाराणसी, 25 नवम्बर 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में एक माह तक चलने वाले अभियान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश देते हुए सीडीओ ने कहा कि आशा कार्यकतियों के अनुसार सूची बनाकर प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए ।
25 दिसंबर तक सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बन जायें। इसके साथ ही टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग बढ़ाए जाने पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि एक रणनीति बनाकर स्क्रीनिंग बढ़ाया जाय। इन दोनों अभियानों के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रतिदिन पर्यवेक्षण कराया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित अन्य कार्यक्रम में राज्य स्तर पर अच्छी उपलब्धि की सराहना करते हुए सीडीओ ने सभी अधिकारियों को बेहतर कार्य निष्पादन हेतु प्रेरित किया। वहीं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य कर रही मेडिकल टीमों को बर्थ डिफेक्ट के बच्चों को खोजने एवं उन्हें सबल काशी ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने निर्देशित किया कि चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम का समुचित उपयोग करते ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को ट्रैक कर उनको सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण में छूटे हुए परिवारों को पूर्ण टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।चिकित्सा संस्थानों में घटित होने वाले जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं को समयानुसार पंजीकृत किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने सभी संचालित कार्यक्रमों की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414