निदिलपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौत ।

Share

चन्दौली धानापुर। क्षेत्र के निदिलपुर गांव के पास सीतापोखरी बाजार से पहले एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार एक दीवार से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल बाइक सवार की पहचान धानापुर थाना क्षेत्र के नेकनामपुर निवासी उपेंद्र सिंह (57) पुत्र प्रभुनाथ सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उपेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए

उन्हें पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार का पंजीकरण नंबर UP65EX5934 बताया गया है। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई