राजातालाब। स्थानीय थाना के पास हाईवे ओवर ब्रिज के बगल में सर्विस रोड पर रविवार को सुबह 9 बजे राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही डंपर की चपेट में आने से मिर्जापुर जिले के दियाव गांव निवासी साइकिल सवार जुगूनू हरिजन 45 वर्षीय नामक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजा तालाब पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटनास्थल पर डंपर छोड़कर ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस ने डंपर ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
जिसके उपरांत घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन के साथ आए हुए गांव के आक्रोशित लोगों ने प्रयागराज से वाराणसी जाने वाली हाईवे रोड पर बैठकर डंपर चालक को हिरासत में लेने तथा मुआवजा सहित अपने विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिए जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।चक्का जाम लगभग दो घंटा रहा।
जिसके दौरान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी दयाराम ने परिजनों को मांग पूरा करने का आश्वासन देते हुए समझा बुझा कर चक्का जाम खुलवाया तथा सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन चालू कराया। मृतक जुगुनू हरिजन की परिजनों के साथ-साथ पत्नी चंदा देवी का रो रो का बुरा हाल हो गया।मृतक जुगुनू को एक बेटी व एक बेटा है। जुगुनू रोज की तरह वह मजदूरी काम के लिए घर से निकले थे।












Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118