.सकलडीहा कोट से तेनुवट तक जर्जर मार्ग पर पैदल चलना दूभर

Share

सकलडीहा, कोट से पदुमनाथपुर होते हुए तेनुवट तक स्टेशन जाने वाली मार्ग बीते कई वर्षो से जर्जर पड़ा हुआ है। सड़क पर पत्थर की ईट बिछायी गयी है। पक्की पिच जगह जगह टूटी हुई है। पटरी और नाला के नहीं होने पर सड़क पर जल भरॉव की स्थिती रहती है। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से कई बार समस्या को बताने के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सकलडीहा कस्बा से होते हुए पदुमनाथपुर,तेनुवट होकर चतुर्भुजपुर कस्बा से लोग रेलवे स्टेशन जाते है।

इसी रास्ते से होकर बरठी बहरवानी,तुलसी आश्रम होते हुए अमड़ा के रास्ते बिहार और गाजीपुर जमनिया के लिये राहगीर चले जाते है। लेकिन बीते कई वर्षो से सकलडीहा कोट से लेकर पदुमनाथपुर वाया तेनुवट मार्ग की जर्जर सड़क की मरम्मत नही होने से आने जाने वाले मरीज एम्बुलेंस से जाते समय परेशान हो जाते है। गांव के हरिकेश राजभर,सुबेदार पाल,रवि पांडेय,मुरली राय, बेचू,इम्तियाज आदि ग्रामीणों ने बताया कि पदुमनाथपुर से तेनुवट तक सड़क गड्ढे में तब्दील होगया है।

न तो नाला है न तो पटरी दिखायी देता है। तेनुवट गांव से चतुर्भुजपुर तक पत्थर की ईंट वर्षो पूर्व बिछाया गया है। जिस पर बाइक तो दूर पैदल चलने पर करेजा हिल जाता है। दर्द से पीडि़त बुर्जुग और महिलायें इस रोड से गुजना नहीं चाहती है। लेकिन मजबूरी में सड़क से होकर जल्दी में हास्पीटल सहित अन्य जगह जाने के लिये मजबूर रहती है।ग्रामीणों ने गांव की जर्जर सड़क मरम्मत की मांग उठाया है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई