वाराणसी में SIR अभियान की धूम: DM ने पद्मश्री शिवनाथ मिश्र से की मुलाकात, मतदेय स्थल पर कसा तैयारियों का पेंच

Share

वाराणसी।   आगामी चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को प्रशासन ने तेज कर दिया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को बनारस घराने के विख्यात सितारवादक एवं पद्मश्री शिवनाथ मिश्र से उनके भदैनी आवास पर मुलाकात कर अभियान की जानकारी साझा की। उन्होंने गणना प्रपत्र सौंपते हुए परिवार के सभी सदस्यों का विवरण सही ढंग से भरने का अनुरोध किया। मौके पर मौजूद बीएलओ को निर्देश दिया गया कि प्रपत्रों को समयबद्ध तरीके से भरवाकर संग्रहित करें।
पद्मश्री शिवनाथ मिश्र ने भी आम जनता से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय, दुर्गाकुंड-प्रथम स्थित मतदेय स्थल का निरीक्षण कर प्रपत्रों के भरने, संग्रहण व डिजिटाइजेशन की प्रगति का जायजा लिया। इसी दौरान दिव्यांग मतदाता राजकुमार पांडेय का प्रपत्र भी मौके पर भरवाया गया और एईआरओ को तत्काल डिजिटाइजेशन के निर्देश दिए। विद्यालय में उपस्थित बच्चों से जिलाधिकारी ने बेसिक गणितीय ज्ञान से जुड़े सवाल भी पूछे।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर वाराणसी के 31 लाख 53 हजार मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 3,000 बीएलओ मैदान में उतरकर घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रहे हैं। सभी प्रपत्रों को ईआरओ कार्यालय के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी की जरूरत नहीं है। यदि कोई मतदाता प्रपत्र ऑफलाइन नहीं भर पा रहा है, तो वह घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी इसे पूरा कर सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से समय पर प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई