दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की हत्या पर राजनीतिक गर्म,विपक्ष ने सरकार व प्रशासन पर साधा निशाना।

Share

चन्दौली में दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मृतक रोहिताश पाल के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति ज़मीनी स्तर पर फेल हो चुकी है।

अजय राय ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नहीं, बल्कि ‘जंगलराज’ चल रहा है, जहां अपराधियों में कानून का खौफ़ खत्म हो चुका है। उन्होंने सोनभद्र में हुए हादसे को भी लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लगातार हो रही घटनाएँ शासन-प्रशासन की विफलता दिखाती हैं।कांग्रेस नेता ने रोहिताश पाल की हत्या को हृदयविदारक बताया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई (बुलडोज़र कार्रवाई) की मांग की।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई