पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में तिर्वा क्रासिंग पर प्रभारी यातायात एवं टीएसआई आफाक खान द्वारा चालको एवं परिचालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंपलगवाया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के कटियार, डॉ मोनिका नाक कान गला विशेषज्ञ एवं डॉ कपिल और उनके सहयोगियों द्वारा चालकों परि चालकों को चेक कर निशुल्क दवाइयां भी दी गई। क्षेत्राधिकारी यातायात डॉक्टर प्रियंका बाजपेई द्वारा चालको एवं परिचालकों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए समझाया गया

कि सबसे पहले आपकी आंखें और कान सही होना चाहिए। ताकि आप ड्राइविंग में पहचान का काम आगे और पीछे सही से कर सकें। वही टीएसआई आफाक खान द्वारा चालकों को ड्राइविंग के दौरान अपने अंगों का प्रयोग किस तरह से करना होता है। विधिवत समझाया। और ऑटो चालकों को हिदायत दी कि ड्राइवर सीट के दाहिने बाएं महिलाओं को बैठना अपराध है। ऐसा बिल्कुल ना करें। टीएसआई आफाक खान ने रोडवेज की अनुबंधित बस को किया सीज,रोडवेज बस स्टैंड के बाहर एक बस चालक और परिचालक रोडवेज की अनुबंधित बस को खड़ा करके सवारियां भर रहे थे।

टीएसआई आफाक खान द्वारा चालक से बस को हटाने के लिए कहा गया लेकिन चालक ने बस नहीं हटाई जिस पर आफाक खान को शक हुआ कि चालक नशे में है। जब ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया तो चालक भयंकर नशे में था। टीएसआई द्वारा बस के चालान चेक किए गए तो 50 चालान पेंडिंग में पाए गए। जिसके चलते टीएसआई आफ़ाक़ खान द्वारा रोडवेज की अनुबंधित बस को रिजर्व पुलिस लाइन में निरुद्ध कर दिया गया।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414