कैफियत ट्रेन को झंडी दिखाते एवं माला पहनाते सांसद लालजी वर्मा, सभासद तथा आरती जयसवाल को शॉल एवं तुलसी का पौधा भेट करते रेलवे के अधिकारी

Share

 

गोसाईगंज(अयोध्या)

गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम आजमगढ़ से दिल्ली जा रही अप कैफियत एक्स0 ट्रेन (12225)को अंबेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा,पूर्व एमएलसी हीरा लाल यादव एवं सभासद आरती जयसवाल व सपा नेता राम सागर वर्मा ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में एक साथ झंडी दिखाकर अयोध्या की ओर रवाना किया।मालूम हो कि सभासद मती जायसवाल के प्रयास पर क्षेत्र वासियों को इसके पहले भी गोसाईगंज स्टेशन पर लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली (मेमू)इंटरसिटी सुपर फास्ट एक्स0 ट्रेन के ठहराव की सुविधा मिल चुकी है।गुरुवार को लगभग 15 मि0 की देरी से चल रही अप कैफियत एक्स0 जब गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 2 पर रुकी तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लोको पायलट (चालक)एवं ट्रेन मैनेजर (गार्ड)को सांसद एवं सभासद ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में मुंह मीठा कराते हुए मालाओ से लाद दिया।

 वाराणसी से नई दिल्ली तक एक नई ट्रेन चलाने की होगी मांग:__

सांसद लाल जी वर्मा ने कहा कि गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर कैफियत ट्रेन के ठहराव की मांग बहुत पुरानी थी,जिसका ठहराव मेरे द्वारा बीते दिनों सदन में उठाने के बाद आज पूर्ण हुई।यहां से नई दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं है।जल्द ही रेल मंत्री से मिलकर वाराणसी से नई दिल्ली(वाया- शाहगंज अकबरपुर,गोसाईगंज) तक ट्रेन चलवाने की मांग की जाएगी।अपने संबोधन में सांसद श्री वर्मा ने सभासद आरती जयसवाल द्वारा क्षेत्र के लिए अब तक किए गए प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना भी की गई।

सी0 डीसीएम ने सांसद,पूर्व एमएलसी व सभासद को भेट किया शॉल व तुलसी का पौधा:__

कार्यक्रम में डीआरएम कार्यालय में तैनात वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी द्वारा सांसद लाल जी वर्मा,पूर्व एमएलसी हीरा लाल यादव एवं स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा सभासद श्री मती आरती जयसवाल को शाल एवं तुलसी का पौधा विभाग की तरफ से भेट कर स्वागत किया गया।

हमारे ससुर का सपना आज हुआ पूरा:::

सभासदआरती जयसवाल ने कहा कि गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर कैफियत ट्रेन के ठहराव के लिए उनके ससुर/समाजसेवी जगदीश कुमार जायसवाल बीते डेढ़ दशकों से प्रयासरत थे।उन्होंने पूर्व सांसद निर्मल खत्री,पूर्व सांसद शंखलाल मांझी,पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद रितेश पांडेय, सांसद राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व विधायक खब्बू तिवारी, विधायक अभय सिंह से खुद मिलकर मांग पत्र देने के साथ साथ रेल मंत्री एवं बडौदा हाउस तक पत्र भेजा था।उनका सपना आज जाकर साकार हुआ। सभासद ने क्षेत्र वासियों तथा गोसाईगंज बाजार वासियों को आश्वस्त किया कि इस स्टेशन पर जल्द ही 2 अन्य ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने के साथ ही जल्द से जल्द सुबह 8 बजे से रात 20 बजे तक आरक्षण टिकट बिक्री बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

मौके पर सी0 डीसीएम कुलदीप तिवारी,स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्रा, सीएमआई अयोध्या कैंट प्रशांत,बुकिंग क्लर्क भरत लाल गुप्ता,विनोद यादव,प्रकाश जायसवाल, समाजसेवी/आर टी आई एक्टिविस्ट जगदीश कुमार जायसवाल,पूर्व बिस0 प्रत्याशी राम सागर वर्मा,अशोक मोदनवाल, अकबाल अहमद,इश्तियाक, अहमद कुरैशी,शकील रहमानी,सपा नेता राजेश पटेल,विजय बहादुर वर्मा, शिव शंकर पटेल,श्याम जी सैनी,पारस वीडियो,ओंकार जयसवाल, गुड्डू,अधिवक्ता उमेश कसौधन,अरुण गुप्ता,महादेव गुप्ता,अवधेश सोनकर,डॉ घनश्याम सोनी,अनिल मलहू,रमेश जायसवाल बलदेव स्कूल,फ़िरदौस अंसारी,मुजफ्फर आफाक,सकील,दिनेश जायसवाल किराना,”पत्रकार” राम जी सोनी, “पत्रकार”अवधेश मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार जायसवाल “पत्रकार” सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई