राजातालाब
बीरभानपुर स्थित मुसहर बस्ती में गुरुवार को अनंशा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मुसहर समुदाय की महिलाओं एवं बच्चियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य की देखभाल करने की जानकारी दी गई।
उक्त महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया।संस्था की सचिव डा० संगीता सिंह ने कहा कि बस्ती में पेयजल की कोई व्यवस्था न होने के कारण महिलाएं सामने स्थित कुएं पर खुले में नहाने के लिए मजबूर हैं जो सामाजिक दृष्टि से शर्मसार करने वाली स्थिति है।
उन्होंने तहसीलदार राजातालाब शालिनी सिंह से मिलकर बस्ती में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए निवेदन किया।इस अवसर पर संस्था से शिव कुमार शुक्ला, अमित कुमार, राजेश असोनी, ऋतु रानी सहित बस्ती की महिलाएं उपस्थित रही।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138