साप्ताहिक सदर बाजार मेले से खोए दो मासूम, कैण्ट पुलिस ने तुरंत खोजकर सुरक्षित सौंपा

Share

वाराणसी

कैण्ट थाना क्षेत्र के सदर बाज़ार में प्रत्येक गुरुवार लगने वाले साप्ताहिक मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला के दो छोटे बच्चे भीड़ में अचानक लापता हो गए। आवेदिका काजल पत्नी शिवा, निवासी फुलवरिया, थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी, ने थाना पहुंचकर बताया कि उसके दोनों बच्चे — ऋषि (उम्र 3 वर्ष) और लाड़ो (उम्र 4 वर्ष) — मेले की भीड़ में खो गए हैं।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक शांतनु मिश्रा, कांस्टेबल प्रशांत, और महिला कांस्टेबल हे.का. संध्या तिवारी को खोजबीन के लिए मौके पर भेजा।

पुलिस टीम तेजी से सदर बाज़ार के भीड़भाड़ वाले मेले में सक्रिय हुई और कुछ ही देर की कोशिश के बाद दोनों मासूमों को सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद बच्चों को थाने लाकर उनकी मां काजल को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।

मां के गुम हुए बच्चों से मिलते ही राहत और खुशी के भाव छलक पड़े।

 

 

रिपोर्ट – धनेश्वर साहनी

 

Leave a Comment