चन्दौली सकलडीहा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे दवा व्यापारी रोहिताश पाल की मौत के बाद किसान नेताओं में भारी आक्रोश है किसानों ने हत्यारों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की वही मंडल अध्यक्ष वाराणसी किसान नेता पिंटू पाल ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर नहीं पकड़े गए तो हम सभी किसान नेता एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस घटना को लेकर सभी किसान नेता अपराधियों को लेकर गहरा रोष व्याप्त है वही किसान नेता पिंटू पाल वाराणसी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वही दवा व्यापारी समाजसेवी पापुलर मेडिकल के संचालक रोहिताश पाल (रोमी जी) को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या का समाचार अत्यंत दुखत है इसी घटना को लेकर पूरे व्यापार जगत समाज और क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है इस दुख की घड़ी में पूरा व्यापार मंडल व हम सभी किसान परिवार उनके परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी न होना प्रशासन की बड़ी विफलता है।यदि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम किसान यूनियन के लोग अपने व्यापारी भाइयों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम लोग संघर्ष करते रहेंगे।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180