बाल प्रतिभाओं ने सजाया सांस्कृतिक वैभव ‘मन्थन” में दिखा सृजन का लोकोत्सव दशावतार से लेकर गरबा, योग व राष्ट्रभक्ति से पूरित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Share

वाराणसी

काशी विद्या मन्दिर शिक्षण संस्थान के 33वें वार्षिकोत्सव ‘मन्थन” का विराट स्वरूप मंगलवार को नागरी नाटक मण्डली प्रेक्षागृह, कबीरचौरा में दिखा। इसमें नन्हे-मुन्नों की कलात्मक अभिव्यक्तियों ने दर्शक-दीर्घा को रसविभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विश्वास राव, कोच इंडियन बॉडी बिल्ंिडग फेडरेशन एवं विशिष्ट अतिथि काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा सहित बीएचयू इतिहास विभाग के प्रो.प्रवेश भारद्वाज, प्रदीप मेहरोत्रा, देहरादून पब्लिक स्कूल के  देवेन्द्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम की श्रृंखला ‘वन्दना” से आरम्भ हुई, जिसके पश्चात ‘दशावतार” की दिव्य प्रस्तुति ने पूरे सभागार में आध्यात्मिक उल्लास का संचार कर दिया। नर्सरी वर्ग ‘बीबीहटिया” तथा ‘मछोदरी” की मनमोहक प्रस्तुतिया ने मासूमियत और माधुर्य की अनूठी छवि उकेरी।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई