नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 10वीं बार शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद इसी दिन राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई तीन घंटे की मैराथन बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है।
विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह भाजपा के पास रहेगा। इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठतम विधायक प्रेम कुमार के नाम की चर्चा है। नीतीश को नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई राजग विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को दोपहर में गांधी मैदान में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, राजग के सभी सहयोगी दलों के नेता, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095