गोपीगंज मीरजापुर मार्ग पर सीताबाबा मंदिर रैपुरी के पास मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे मे घायल बाइक सवार बबलू गौतम 22 वर्ष निवासी चंद्रपुरा की मौत हो गई,
घटना मे गंभीर रुप से घायल बबलू को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया थाl
गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी स्वर्गीय चिंतामनी गौतम का पुत्र बबलू बाइक से गोपपुर बाजार आया था जहा से वापस घर लौटते समय रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया थाl घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को मीरजापुर की ओर से आ रहे आटो सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आए थेl
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर कर दिया गया जहा से ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया था जहा देर रात उसकी मौत हो गईl पांच भाई व दो बहन मे चौथे नंबर पर बबलू था जो मुम्बई में रहकर ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था l एक माह पूर्व घर आया था उसकी मौत की जानकारी पर परिवार मे कोहराम मच गया l
वाराणसी में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को सायंकाल शव गांव ले आया गया l











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114