बांदा
कई माह पूर्व जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं करने की शिकायत पीड़ित ने पुनः जिलाधिकारी से की है।
जिले के महुआ ब्लाक के ग्राम मसुरी निवासी राममिलन पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने आजप्रसाद का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने हेतु विगत अप्रैल माह में जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ महुआ को आदेशित किया गया था जिसके क्रम में कई माह बाद ग्राम पंचायत सचिव रश्मि मिश्रा ने गांव की खुली बैठक में ग्रामवासियों से जानकारी ली थी तथा ग्राम प्रधान ने शपथ पत्र भी दिया था जिस पर सचिव ने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था किन्तु निरन्तर टालमटोल करते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पीड़ित राममिलन का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत मसुरी की महिला सचिव रश्मि मिश्रा के मनमानी क्रियाकलापों से ग्रामवासियों में गहरा आक्रोश है तथा सचिव के सभी कार्य उसके पति द्वारा कराए जाते हैं जो कि अपने गांव का रोजगार सेवक है और दबंग किश्म का व्यक्ति है, महिला सचिव और उसका पति दोनों ग्रामवासियों से अभद्रता करते हुए धमकियां देते रहते हैं क्योंकि इन्हें भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त है। शिकायतकर्ता पीड़ित ने पंचायत सचिव और उसके पति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार शासन प्रशासन से लगाई है!
रिपोर्ट – सुनील यादव











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114