पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे कुल 09 राशि गोवंश को बरामद कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Share

चन्दौली सैयदराजा।  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व गोवंश की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सदर,देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 18.11.2025 को थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना से सूचना मिली कि गोवंशी पशुओ को लादकर गोवध हेतु बिहार एनएच-2 हाइवे के उत्तरी लेन से होकर बिहार जाने वाले है।

उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पोखरा पानी टंकी कस्बा सैयदराजा के पीछे एनएच-2 हाइवे उत्तरी लेन पर पहुंच कर वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि कुछ समय पश्चात 01 वाहन बहुत ही तेज गति से आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा दूर से रुकने का इशारा किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा जान बुझकर और तेज गति से चलाकर जान से मारने की नीयत से पुलिस बल के तरफ गाड़ी लेकर बढ़ा लेकिन पुलिस टीम द्वारा आपनी जान बचाते हुए इधर उधर हट बढ़ गये।

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सावधानी पूर्वक दौड़ाकर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त पिकअप वाहन न0 UP67BT4605 को चेक किया गया तो पिकअप में लदे 09 राशि गोवंशों को बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 345/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रुरता अधनियिम व 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई