बिजली विभाग की महिमा भी अपरम्पार:यूनिट में घपलेबाजी कर बिजली बिल रिवाइज करने का मामला पकड़ा तूल दो पत्रकार संगठन ने जॉच कर कार्यवाही के लिए साक्ष्य प्रमाण के साथ एमडी को सौंपा माँग पत्र

Share

वाराणसी   विद्युत वितरण खंड द्वितीय बरईपुर में नियमों को ताक पर रखकर बिजली बिल रिवाइज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।अभियंताओं ने खर्च यूनिटों में ही हेरफेर कर लाखो रुपयों के बिल को हजारों में तब्दील कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआरआई और ओके बेस्ड बिजली बिल में खेल किया गया।अभियंताओं और डिवीजन लेखाकार और लिपिको की मिलीभगत से पूर्वांचल डिस्काम को लाखों का चूना लगाने का आरोप लग रहा है।वहीं सूत्रों ने बताया कि पीडी (स्थाई विद्युत विच्छेदन) के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।लाखो के बिल की गलत तरीके से पीडी भी कर दी गयी।

सूत्रों ने बताया कि शहर और ग्रामीण के सभी सब डिवीजन और डिवीजन कार्यालय में पीडी के नाम पर बड़ी हेराफेरी की जा रही है।आपको बता दे कि मंगलवार को पूर्वांचल विधुत वितरण खण्ड द्वितीय वाराणसी के एमडी को नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास व राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्याय ने साक्ष्य प्रमाण के साथ ज्ञापन सौंपकर जांचोपरांत कार्यवाही की माँग किया है,एमडी को दिए हुए मांग पत्र में बताया गया है कि विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बरईपुर चितईपुर वाराणसी में अधिशासी अभियन्ता मनीष झाँ पिछले डेढ साल से तैनात है।

कई बिल को रिवाईज कर राजस्व को बहुत बड़ी हानि का मामला संज्ञान में आया है ज्ञात हो कि बदामा देवी पत्नी दीनानाथ सिंह ग्राम भीषमपुर, सेवापुरी का मामला एसी नम्बर-4913569000 का बकाया बिल था मु0 4,66470/-रू० दिनांक 19 जून 2025 को बकाया बिल और दिनांक 23 जून 2025 को घटाकर 119852/-रू0 कर दिया गया ऐसे ही कितना बिल का रिवाईज कर अधिशासी अभियन्ता ने अपना तो जेब भरा लेकिन राजस्व का बहुत बड़ा घाटा किया,शहजाद अन्सारी पुत्र युनीस अनसारी एसी-6585309000 का बकाया बिल दिनांक 12 अगस्त 2025 में था रू0 1,18783/-रू0 जिसको घटाकर दिया गया रू0 39756/-रू0 राम नरेश ग्राम राय जलालपुर का बकाया बिल था एसी नं0 4503861100 जिसका बकाया रू० 2,40826/-रू० था।उसे घटाकर रू0 66707/-रू0 कर दिया गया

राधिका देवी पत्नी हीरा सिंह ग्राम चक नरोत्तमपुर एसी नं0-3030978000 का बकाया बिल 50 87855/-रू जिसे घटाकर रू0 19712 कर दिया गया, अलका तिवारी एसी नं0 7100191100 बकाया रू0 3,44134 था ग्राम गंगापुर पटेल नगर जिसे घटकर शून्य कर दिया गया।वही इस बाबत पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबंध निदेशक शम्भु कुमार का कहना रहा कि गलत तरीके से बिजली बिल रिवाइज कराने की शिकायत पूर्व में व वर्तमान में पत्रकार संगठन द्वारा मिली है जांच प्रमुखता के आधार पर कराई जाएगी रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई