सकलडीहा चंदौली
पिछले दो दिनों से सकलडीहा सगन तिराहा से लेकर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है। जिसके क्रम में सोमवार को भी प्रशासन द्वारा दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ माल वाहक वाहनों की भी जांच की गई। जहां सकलडीहा क्षेत्र के बाहरवाली कुटिया के समीप प्रशासन द्वारा मैजिक वाहन को रोककर जांच करते हुए पाया गया वहीं लोगों से परिवहन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया।
बता दे की उच्च अधिकारी को निर्देश पर पिछले दो दिनों से जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताते चले की पिछले दोनों कई चार पहिया वाहन को रोककर उनके ब्लैक फिल्म को हटाने का कार्य किया गया। वहीं कई बिना नंबर प्लेट तथा अपूर्ण कागजात प्राप्त होने पर वाहनों को चलान व सीज की कार्यवाही भी किया गया। वहीं इस चालान प्रक्रिया में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव द्वारा कमान संभाली गई थी। इसी के साथ कई ऐसे भी वहां देखने को प्राप्त मिले जिसपर सिर्फ नाम तो लिखे थे पर कार्य कुछ नहीं था।
जिसमें कुछ लोगों द्वारा माननीय तो कुछ अधिकारी लिखे पाए गए,उन लोगों को भी सक्तनिर्देश के साथ इन चीजों को हटाने का निर्देश दिया गया तथा कुछ लोगों का चलन भी किया गया। वही इस चेकिंग अभियान तथा चालान प्रक्रिया के कारण टेंपो चालक तथा सवारी ढोने वाले वाहन चालक अपनी गाड़ियों को रोड से हटाकर अन्य स्थान पर खड़ा कर दिए, जिससे कई सवारियों को समस्याएं भी उत्पन्न हुई।










Users Today : 41
Users This Year : 11333
Total Users : 11334
Views Today : 61
Total views : 24181