चन्दौली
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश खरवार ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि।रजिस्ट्रार/ निरीक्षक, उoप्रo मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के पत्र संख्या- 2098 / म०शि०परि० / 2025-26 दिनांक 12.11.2025 के द्वारा उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा अरबी फारसी की मुंशी / मौलवी (सेकेण्ड्री फारसी एवं अरबी) आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री फारसी एवं अरबी) परीक्षा वर्ष 2026 के परीक्षा आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने से सम्बन्धित समय सारणी निम्नवत् निर्धारित की गयी है आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि – 21.11.2025
परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चलान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने अन्तिम तिथि 20.11.2025 से 19.12.2025 तक है आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि- 20.12.2025 आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि- 22.12.2025 मदरसा पोर्टल पर सन्देहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुए लॉक करने की अन्तिम तिथि 26.12.2025 आनलाईन मदरसा पोर्टल पर परीक्षा केन्द्रो का डाटा फिड किये जाने की अन्तिम अवधि – 26.12.
2025 से 06.01.2026 मदरसों की आनलाईन मदरसा पोर्टल पर मैपिंग की अवधि 06.01.2026 से 12.01.2026 परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र उपस्थिति पत्रक एवं डेस्क स्लिप जारी किये जाने की तिथि 15.01.2026 तक निर्धारित की गयी है।









Users Today : 163
Users This Year : 11455
Total Users : 11456
Views Today : 222
Total views : 24342