यूनिवर्सल हृयूमन वेलफेयर सोसाइटी व उ. प्र. उर्दू अकादमी के सेमिनार में फरहान अहमद “पत्रकार” हुए सम्मानित

Share

वाराणसी।   यूनिवर्सल हृयूमन वेलफेयर सोसाइटी, प्रयागराज व उ. प्र. उर्दू अकादमी, लखनऊ के संयुक्त तत्वधान में पड़ाव, सेमरा स्थित ऑडिटोरियम अल-हनीफ एजूकेशनल सेन्टर में मिर्ज़ा ग़ालिब व अल्लामा इक्क़बाल को समर्पित भारतीय एकता पर आधारित व उर्दू ज़बान की महत्ता पर जहां उर्दू विभाग युनिवर्सिटी लखनऊ के डॉ फ़ाज़िल हाशमी ने, मिर्ज़ा ग़ालिब पर डॉ मोहम्मद अक़ील फारसी विभाग बीएचयू के सद्र ने अल्लामा इक़बाल पर मकाला निगारी से दोनों महान विद्वान शायरों पर तफसीली बयान पढ़ कर सुनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आफाक़ी अहमद विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग बीएचयू की रहे। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था की ओर से अल-हनीफ एजूकेशनल सेन्टर के चेयरमैन हाजी वसीम अहमद ने फरहान अहमद पत्रकार को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कन्वीनर शफ़कत अब्बास पाशा और सह कन्वीनर रूबी रेहाना सहित बड़ी संख्या में दानिश्वर, विद्वानों व उर्दू जबान और शेयरों शायरी का शौक रखने वाले लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई