अयोध्या में विगत दिनों स्वयं की इच्छा से इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म में लौटी एनम्मा, अब महक नाम से नई पहचान के साथ अपना जीवन आगे बढ़ा रही हैं। सनातन धर्म में सम्मिलित होने के पश्चात महक ने अभिषेक नामक युवक से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया और अपना गृहस्थ जीवन प्रारंभ किया। वर्तमान समय में महक प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं आदित्यनाथ गौ सेवा समिति के संरक्षक राजेश सिंह मानव के संरक्षण में निवास कर रही हैं नवदंपति महक और अभिषेक को सहयोग प्रदान करने हेतु विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे।
इस अवसर पर विहिप-बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा,बजरंग दल के जिला संयोजक सूर्यकांत पांडे,श्री आदित्यनाथ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष, संगठन मंत्री, संरक्षक एवं कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने महक को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री, वस्त्र और नवजीवन के लिए उपहार भेंट किए संगठन पदाधिकारियों ने नवदंपति को आशीर्वाद देते हुए महक के साहस और नए जीवन के निर्णय की सराहना की। पदाधिकारियों ने महक से कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर वह निःसंकोच बताए—“आपके लिए जो भी सेवा हमारे योग्य होगी, उसे पूर्ण करना हमारा सौभाग्य होगा।”
महक के सनातन धर्म स्वीकारने और सामाजिक सहयोग मिलने की यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – सोनू चौधरी









Users Today : 152
Users This Year : 11444
Total Users : 11445
Views Today : 203
Total views : 24323