विधायक खेल स्पर्धा में बच्चो ने दिखाया दमखम

Share

चहनियां/चंदौली

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग चंदौली द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा सकलडीहा के खेल का आयोजन चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर शनिवार और रविवार को हुआ ।

शनिवार को मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि मां खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा खेल का शुभारंभ विवेकानंद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलंन एवं माल्यार्पण कर किया ।

विधायक द्वारा विधान सभा में बन रहे स्टेडियम के बारे में बताते हुए इससे खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओ से खिलाड़ियों को राष्ट्रीयस्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने की बात कही।

दो दिवसीय खेल में सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में कबड्डी ,वालीबाल ,एथलेटिक्स, कुश्ती, जूडो,बैडमिंटन, फुटबॉल एवं भारोत्तोलन का आयोजन हुआ। रविवार को फाइनल में उक्त खेल में सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में शिव प्रथम, तौसीफ द्वितीय एवं 800 मीटर बालक दौड़ में सोनू प्रथम ,अजीत द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

सब जूनियर बालिका वर्ग गोला प्रक्षेप में अमृता यादव प्रथम ,प्रिया कुमारी द्वितीय रही । सब जूनियर 100 मीटर दौड़ बालिका में नगमा खातून प्रथम ,चंचल सैनी द्वितीय, 800 मीटर दौड़ बालिका सब जूनियर में प्रिया कुमारी प्रथम, चंचल साहनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,100 मीटर दौड़ बालक में विकास यादव प्रथम ,अमन कुमार द्वितीय तथा 200 मीटर दौड़ बालक में विकास यादव प्रथम, अमन यादव द्वितीय स्थान किया ।

जूनियर वर्ग कबड्डी बालिका में बलुआ विजेता तथा सुपर सेवन वन वीरांगना उप विजेता रही ।जूनियर वर्ग कबड्डी बालक जमुनीपुर प्रथम, बछौली द्वितीय रही। फुटबॉल में जूनियर बालक वर्ग में यन टी यश स्पोटिंग विजेता एवं चहनिया फुटबॉल क्लब उपविजेता रही। सब जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल में नौदर विजेता और के.फ.सी चहनिया उपविजेता रही।

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजन यादव , रजनीश पांडेय,राहुल वर्मा ,खेल शिक्षक सुशील पांडेय, रवींद्र सिंह,  शतेंद्र कुमार सिंह, तपेश्वर वकील, जयप्रकाश, प्रदीप , विजय उपस्थित रहे।

खेल का संचालन अनीस सिंह ने किया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई