भारत रत्न से सुशोभित एवं काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ एवं महामना की बगिया के प्रबंध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के सभागार में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव, सचिव शुभश्री जैस्वाल, माननीय सतीश जैन एवं संस्थान के निदेशक, संकाय प्रमुख एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने महामना मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। निदेशक आशीष बाजपेयी एवं संकाय प्रमुख सुजीत कुमार दुबे के उद्बोधन के पश्चात संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस से संबंधित विभिन्न रंगारंग गीत,नृत्य आदि कार्यक्रमो की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात संस्थान के शिक्षको – निदेशक आशीष बाजपेयी, संकाय प्रमुख सुजीत कुमार दुबे, प्रो पी ऐस त्रिपाठी, डॉ अनुराग सिंह, डॉ शशि श्रीवास्तव, डॉ अनिंदिता चक्रबोर्ती, डॉ राजकिरण प्रभाकर तथा क्लब के प्रोफेसर जगदीश राय, प्रोफेसर राजीव शुक्ला, प्रोफेसर राकेश मोहन, प्रोफेसर शिव जी गुप्ता, प्रोफेसर नीलम गुप्ता, डॉ राकेश जायसवाल, प्रो टी ओनिमा रेड्डी को अंग वस्त्रम एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के कई शिक्षको के साथ क्लब के एन एन दुबे,अतुल जायसवाल, एन के द्विवेदी, सीमा शुक्ला,डॉ अनूप मिश्रा, आदि सदस्य उपस्थित थे।











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120