शहाबगंज (चंदौली) थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बोलेरो में अवैध रूप से गोवंश लदे हुए थे। हादसे में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौका पाकर भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में शहाबगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नहर में पलटी बोलेरो को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू कराई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बोलेरो अत्यधिक रफ्तार में थी। मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा पलटी। वाहन में फंसे गोवंश में कई की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक तस्कर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है वहीं, फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119