चैत्र व अश्विन के पवित्र नवरात्रि में कोतवाली वार्ड के दारानगर नवापुरा में नवदुर्गा मनोकामना सिद्ध मंदिर में भी दर्शनार्थियों की भारी उमड़ती है। इस मंदिर की स्थापना 26 जनवरी 2007 में की गई थी। जिस स्थान पर नौ देवी का मंदिर है, वहां पर उसके पूर्व 26 वर्षों तक शारदीय नवरात्रि में विशाल पंडाल बनाकर प्रतिमा की भव्य स्थापना की जाती रही थी।
जहां भव्य श्रृंगार, पूजन, आरती तथा विभिन्न सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भी निरंतर होता रहा है। इस मंदिर में नवदुर्गा के साथ माता वैष्णो देवी की विशाल मूर्ति भी है, साथ ही सिद्धेश्वर महादेव मंदिर भी है। इंदुशेखर तिवारी, छोटेलाल सेठ, विरेन्द्र कुमार वर्मा, पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, पूर्व पार्षद किशोर सेठ, विकास सिंह आदि ने बताया कि इस बार पंचमी तिथि 2 दिन पड़ रहा है तथा सप्तमी को अन्नकूट, अष्टमी को सिंदूरदान, नवमी को महाआरती तथा विजयादशमी के दिन भव्य हवन का आयोजन किया गया है।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी












Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180