लोक जनशक्ति पार्टी की महिला अध्यक्ष डॉ प्रीति उपाध्याय ने की महिला पदाधिकारियों की सराहना।

Share

 

वाराणसी,     लोक जनशक्ति पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ प्रीति उपाध्याय ने समस्त महिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है । कि आप सभी पदाधिकारी जिसमें ज़िला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष एवं जिला की सभी कार्यकारिणी की सशक्त महिलाएं शामिल हैं। आप सब ने अपनी लगन और मेहनत से इच्छाशक्ति के साथ उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार करने में लगी हुई है। इस बात को न सिर्फ़ मैं महसूस कर रही हूँ । बल्कि पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत हम सब के नेता केंद्रीय मंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी महसूस कर रहे हैं।

इस संदेश को अब तक पहुँचाने का आशय ये है। कि महज़ चार महीनों में आप सब ने ये साबित कर दिया है। कि अगर मज़बूत इच्छाशक्ति और ईमानदारी से किसी भी कार्य को किया जाए तो कार्य ज़रूर होकर रहता है। हमारी पार्टी बिहार में सबसे महत्वपूर्ण दलों में आती है ।और इस पार्टी का विस्तार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उत्तर प्रदेश में भी करना चाहते थे उन्होंने इसकी ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी और मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है । कि मैंने आप सभी का चयन बहुत सोच समझकर किया था और आप में से तक़रीबन तक़रीबन हर महिला मेरे साथ क़दम से क़दम मिलाकर पार्टी का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है दोस्तों साथियों एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है। और बिना आपके मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती हूँ । इसलिए जिस आशा उम्मीद से मैंने आपको यह ज़िम्मेदारी सौंपी है। और जिस तरह से अब तक आप सभी ने इसका निर्वहन किया है ।

उससे भी ज़्यादा मज़बूती और मेहनत से हमें अब लगना है। बिहार चुनाव में भी हमें अपनी भूमिका को अदा करना होगा और पार्टी को इस स्तर पर जीत दिलानी होगी की सरकार बनाने में हमारी अहम भूमिका होगी इसके बाद हमें अपनी ताक़त का लोहा आने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बनवाना होगा विधानसभा चुनावों तक पार्टी के महिला मोर्चा का संगठन इतना बड़ा और मज़बूत बनाना है। जिसके चलते जब गठबंधन की स्थिति यहाँ पर आएगी तो बिहार जैसी पद जो ही हमें भाजपा उत्तर प्रदेश में भी दे हमें पार्टी को उस स्थिति में लाकर खड़ा करना है। एक बार पुनः आप सभी के मेहनत साहस और समर्पण के लिए मैं आप सभी की आभारी हूँ ।बस यही जज़्बा यही जो रखता है जो अब तक आप लोगों ने रखा है लोक जनशक्ति पार्टी ज़िंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ज़िंदाबाद स्वर्गीय राम विलास पासवान जी अमर रहे।

रिपोर्ट    –   सुरेश कुमार शर्मा

Leave a Comment