वाराणसी 19 सितंबर 2025 वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक शुक्रवार की भांति भी शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में जनसुनवाई की। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

लहरतारा निवासी अभिषेक वर्मा ने रेलवे ओवरब्रिज की सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। इस पर विधायक ने DRM, वाराणसी को जनहित में अविलंब सड़क की जांच करा कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मंडुवाडीह के निवासियों ने सब्जी मंडी में अवैध मुर्गा, मछली आदि की दुकान लगाने एवं उनके द्वारा गंदगी फैलाने जाने की शिकायत की। इस पर विधायक ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, वाराणसी को जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

किराना दुकानदार लालजी वर्मा ने पैकेट बंद सामग्री के मानक अनुरूप न होने पर फूड विभाग द्वारा कंपनी पर कार्यवाही न करके, उनकी दुकान पर कार्यवाही किए जाने की शिकायत की। इस पर विधायक ने सहायक आयुक्त खाद्य, वाराणसी को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नई बस्ती, लक्सा निवासी अनूप कुमार वर्मा ने बेटी की शादी में सहयोग के लिए निवेदन किया। इस पर विधायक ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, वाराणसी को आवेदन की जांच कर लाभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक एवं वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180