सकलडीहा चंदौली सकलडीहा विद्युत विभाग का उप केंद्र इस समय जल जमाव से घिरा पड़ा है, जहां आए दिन सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता अपनी बिजली की समस्या को लेकर उपस्थित होते हैं। परंतु संबंधित अधिकारियों के लापरवाही के कारण पिछले कई दिनों से पावर हाउस पानी में डूबा पड़ा है। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों को इस जल जमाव की समस्या का संज्ञान नहीं है शायद यही कारण है कि अभी तक विद्युत उपकेंद्र पर जल जमाव की स्थिति व्याप्त है। जबकि कुछ माह पूर्व इस जल जमाव की समस्या के निदान को लेकर ब्लॉक के अधिकारियों से चर्चा भी की गई थी। वहीं जल जमाव की समस्या का निदान किए जाने की जानकारी भी प्राप्त हुई थी। परंतु यहां तो पावर हाउस ही पानी में डूबा पड़ा है वहीं अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो हो सकता है इस उपेंद्र से संचालित होने वाली विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो जाए, जिससे सैकड़ो गांव की बिजली आपूर्ति ठप होने की आशंका जाहिर हो रही है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सकलडीहा विद्युत उप केंद्र पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न है। जबकि पिछले वर्ष भी इसी प्रकार से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसको लेकर वर्तमान विद्युत उपखंड अधिकारी द्वारा समस्या के समाधान किए जाने की बात कही गई थी। वहीं इस समस्या को लेकर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी से भी चर्चा की गई थी कि किसी प्रकार से इस उप केंद्र पर जल जमाव की समस्या का निदान किया जाए। जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही समस्या का निदान किए जाने की बात कही गई थी। परंतु यह सारे वादे उसी दरमियान तक सीमित रह गए और आज स्थितियां है कि सकलडीहा पावर हाउस ही पानी में डूबा पड़ा है।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167