सुलतानपुर अमहट स्थित कर्मयोगी नगर में बीती रात चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए विनीत गुप्ता (पत्रकार)के गोदाम को निशाना बनाया। पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरों ने गोदाम का कोना-कोना खंगाल डाला और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह जब गोदाम की दीवाल में सेंध देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन गश्त के बावजूद चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अब वे खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167