तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

Share

वाराणसी   सवर्ण समाज की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी के बैनर तले प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी है। इसी क्रम में कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा गया।ज्ञापन में जातिगत आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार की मांग करते हुए इसे समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग उठाई गई है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज़ादी के बाद से लागू जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था के चलते सामान्य वर्ग के गरीब, बेरोजगार और जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं और अवसरों से वंचित रह जा रहे हैं।ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग के कारण सामान्य वर्ग के निर्दोष लोगों को प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिससे समाज में असंतोष और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं—जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाए।एससी/एसटी एक्ट में संशोधन कर उसके कथित दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगाई जाए अथवा इसे समान बनाया जाए।सामान्य वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए “सवर्ण आयोग” का गठन किया जाए।

जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा (राजा), जिला संरक्षक मोहन पांडेय,जिला संयोजक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह आंदोलन फिलहाल प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है, लेकिन यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो इसे राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सामान्य वर्ग की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अखिलेश कुमार मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी,मोहन पांडेय,संतोष मिश्रा, प्रभांशु सिंह रूद्र ,शत्रुध्न पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई