छात्रों ने कहां “ढोल के अंदर पोल”ऑटोनॉमस के नाम पर विश्वास घात का लगाया आरोप और जमकर किया धरना प्रदर्शन
वाराणसी
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद के बीटेक में पढ़ने वाले छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर से हाईवे तक कॉलेज प्रशासन व प्रोफेसर के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का यह आरोप था की कॉलेज मे दाखिला लेते समय कॉलेज प्रशासन ने अपने कॉलेज को ” ऑटोनॉमस ” होने की बात कह कर 20000 से 30000 हजार अधिक की फीस छात्रों से वसूल किया था।
कॉलेज प्रशासन द्वारा मनमानी फीस वसूली के बाद भी उनको सिलेबस की पढ़ाई पूरी तरह से नहीं कराई गई है। छात्रों ने काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (KIT) कॉलेज के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें पढ़ाने वाले प्रोफेसर ज्यादातर लोग बहुत अनुभवी नहीं है। ढंग के प्रोफेसर की भारी कमी है।
उच्चतम कोटि के शिक्षा उत्कृष्ट प्रोफेसर द्वारा करवाए जाने का वादा करके कॉलेज के प्रशासन कम अनुभवी और कम तनख्वाह पर शिक्षकों की नियुक्ति करता है, जिसके कारण नए नियुक्ति के लोग हर साल कहीं और बेहतर तनख्वाह मिलने पर विकल्प देखकर पलायन कर जाते हैं।
इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है। ऐसे में पढ़ाई न होने की समस्या से छात्र तो जूझ ही रहे थे तथा कॉलेज द्वारा छात्र व छात्राओं से मनमानी पैसे की वसूली भी की जाती है। इसके अलावा अटेंडेंस की कमी दिखाकर भारी पेनल्टी लगाया जाता है, पेनल्टी न भरने पर इम्तिहान में बैठने से रोक दिया जाता है।
छात्रों से पेनल्टी के पैसे की जबरदस्ती उगाही की जाती है ऐसा न करने पर उन पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाता है।
छात्रों ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि कॉलेज प्रशासन ने ऑटोनॉमस के नाम पर बहुतायत दाखिला लिया है तथा भारी मात्रा में फीस की उगाही लगभग 30000 हजार रुपया प्रति छात्र अधिक वसूला गया है। परन्तु अब यह कहा जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन का सेंटर काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में नहीं रहेगा।
कॉलेज अब ऑटोनोमस नहीं है इसलिए वह छात्रों को इम्तिहान जहां सेंटर जाएगा वहां देना पड़ेगा। वहीं छात्रों का कॉलेज के ऊपर बड़ा आरोप है की यदि कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा बच्चों को कुछ पढ़ाया गया ही नहीं है तो बच्चे कहीं और जाकर कैसे इम्तिहान पास करेंगे इसके लिए तो कॉलेज में ऑटोनॉमस का रहना अति आवश्यक ही नहीं महत्वपूर्ण हो गया है।
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बच्चों ने बताया कि कहीं और जाकर इम्तिहान देकर बच्चे परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे ऐसी दशा में उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने उनके साथ विश्वास घात किया है। भारी मात्रा में फीस वसूली के बाद यदि छात्र अपने इम्तिहान को उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे तो ऐसी दशा में उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शैक्षणिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा।
यदि वह फेल हो जाएंगे या उनका किसी पेपर में बैक लगने की दशा में भी कॉलेज प्रशासन उनसे बैक पेपर के नाम पर भारी मात्रा में फीस की उगाही करेगा और दोबारा पेपर करवाने के लिए बच्चों को भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा। छात्रों से बात करने पर यह पता चला की काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कॉलेज प्रशासन ने छात्रों बोलने से रोकने के लिए गलत तरीके से कमरे में बंद करके उनको मारपीट की धमकी दी गई।
बच्चों ने यह भी बताया कॉलेज प्रशासन ने डराते और धमकाते हुए कहा की कोई बाहर जाकर अगर बोलेगा तो उसके ऊपर कॉलेज प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। यही नहीं बच्चों ने कालेज प्रशासन के ऊपर अलग-अलग तरीके कई आरोप भी लगाए और कहा कि बहुत सी लड़कियों को उन्होंने बाहर आने से रोकने के लिए क्लासरूम में बंद कर दिया था। ऐसी दशा में छात्र एवं छात्राएं उग्र हो गए तथा ऐसी दशा में कॉलेज के बच्चों ने किसी की बात मानने से इनकार करते हुए तथा भारी संख्या में कॉलेज के गेट के बाहर निकल कर प्रदर्शन करने लग गए।
वही जब हालत काफी बिगड़ने की स्थिति पर आ गई तब कॉलेज के प्रशासन ने पुलिस कर्मियों को सूचना देकर मौके वारदात पर बुलाकर हालात को काबू किया गया और कॉलेज की छुट्टी कर दी गई ।









Users Today : 90
Users This Year : 11382
Total Users : 11383
Views Today : 129
Total views : 24249