घायल होने के बाद भी दूल्हा पहुंच मंडप (मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह) मे लिए सात फेरे

Share

सकलडीहा चंदौली

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अनोखी शादी देखने को प्राप्त हुई जहां घायल अवस्था के बाद भी दूल्हा मंडप में उपस्थित हुआ वह शादी के बंधन में बध गया। किसी ने क्या खूब कहा है जोड़ियां ऊपर से ही बनती हैं लाख मुश्किलें आए परंतु जिसका जो जीवन साथी होता है वह किसी भी परिस्थिति में साथ निभाने को हमेशा तत्पर रहता है कुछ ऐसा ही देखने को विकासखंड सकलडीहा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया अंतर्गत नकटी निवासी सुजीत कुमार व विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत ग्राम सभा विसुन्धरी निवासिनी संध्या मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत शादी के लिए दोनों परिवार पात्र थे लेकिन संजोग वश शादी के एक दिन पहले ट्रैक्टर के धक्के से सुजीत बुरी तरह घायल हो गए वही शादी मंडप के दौरान वधू पक्ष आकर वर पक्ष का इंतजार करने लगे वही काफी इंतजार करने के बाद भी जब वर पक्ष के लोग शादी मंडप में नहीं पहुंचे तो वधू पक्ष के लोग मायूस होने लगे लगभग दोपहर बाद घायल अवस्था में सुजीत जब विवाह मण्डप में पहुंचा तो सभी लोग देखकर भौंचक्के हो गए

वहीं घायल सुजीत ने एक दिन पहले हुई घटना को लेकर अवगत कराया जिस पर मौजूद सभी लोगों ने अपना स्नेह देते हुए वर वधू को हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। घायल होने के बाद भी वर सुजीत विश्वास को बनाए रखने को लेकर वधू सध्या को अपनाने के लिए सहसा मंडप में उपस्थित हो गया यह शादी इस मंडप की सबसे अनोखी शादी रही वही वधू संध्या की आंख से लगातार आंसू बह रहे थे उसने कहा कि जो इंसान मुश्किल में होते हुए भी मेरा दामन थाम कर मेरे इज्जत को समाज में बिखरने से बचा लिया ऐसे वर के रूप में सुजीत को पाकर धन्य हो गई

इस दौरान दोनों परिवारों के लोग मौजूद रहे और काफी खुश नजर आएवहां मौजूद सभी लोगों ने इस अनोखी शादी को इस वर्ष की सबसे अनोखी शादी बताया।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी


Leave a Comment