दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में तैनात DIG संजीव त्यागी का ऑडियो सैंपल लेने का आदेश दिया है,दरअसल बिजनौर में SP रहते संजीव त्यागी का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हुआ,
जिसमें मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक बात कही जा रही है,देहरादून के बुजुर्ग इस्लामुद्दीन अंसारी ने ये ऑडियो SP के वॉट्सएप पर भेजकर पूछ लिया कि क्या ये ऑडियो आपकी है?
पुलिस ने इस्लामुद्दीन पर ही मुकदमा ठोंक दिया कि वो घृणा फैलाने वाला कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं,इस्लामुद्दीन इस कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गए, 2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामुद्दीन पर दर्ज कानूनी केस रद कर दिया,सुप्रीम कोर्ट ने DIG संजीव त्यागी को 3 हफ्तों में वॉइस सैंपल देने का आदेश दिया है,
इसकी जांच हैदराबाद फोरेंसिक लैब में होगी,इससे स्पष्ट होगा कि मुस्लिमों के खिलाफ वो भड़काऊ आवाज IPS ऑफिसर संजीव त्यागी की थी या नहीं।









Users Today : 91
Users This Year : 11383
Total Users : 11384
Views Today : 130
Total views : 24250