BHU का 105 वां दीक्षांत समारोह कुलपति बने- श्रेष्ठ ब्राह्मण कुल में जन्म लेने से नहीं, ज्ञान और सदाचार से तय होती है।

Share

बीएचयू (BHU)  का 105 वां दीक्षांत समारोह आज स्वतंत्रता भवन में मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि वीके सारस्वत और कुलपति अजित चतुर्वेदी ने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति ने छात्रों को सत्य और सेवा भाव से काम करने की शपथ दिलाई।

इस दीक्षांत समारोह में कुल 13,650 उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें 7449 स्नातक, 5889 स्नातकोत्तर, 4 एमफिल, 712 पीएचडी और 1 डीएससी की उपाधि शामिल है। मुख्य समारोह में कुल 29 टॉपरों को 33 पदक प्रदान किए गए।

इस साल भी छात्राओं का दबदबा बरकरार रहा। 29 मेधावियों में 20 छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं। बीपीए इंस्ट्रूमेंटल (बांसुरी) के तुहिन पर और एमए संस्कृत की अनुराधा द्विवेदी को सर्वाधिक अंक लाने पर चांसलर मेडल से सम्मानित किया गया।

कुलपति ने बताया कि मेधावियों के अभिभावकों और दूसरे शहरों, राज्यों या देशों में बैठे बीएचयू के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था की गई। बीएचयू के यूट्यूब और विभिन्न सोशल मीडिया पेज से समारोह लाइव दिखाया जा रहा है।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई