मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव में गाय को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटे जाने की घटना घटित होने से लोगों मे रोष ब्याप्त है।गो पालक की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे।
गांव निवासी पशुपालक मोहन यादव घर के बाहर ही अपने गाय को बांधते थे। रोज की भांति बुधवार की रात भी गाय वही बधी थी। बृहस्पतिवार की सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो खूटे से बधी गाय गायब थी।वह गाय को ढूढने के लिए निकले ही थे कि घर से कुछ ही दूरी पर सडक किनारे उन्हें गाय का कटा सिर और उसके पेट में पल रहा बच्चा मृत अवस्था में मिला।
इस तरह घटे निर्मम हत्या की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ चुनार मंजरी राव और कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचें तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुच कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। पशुपालक के पुत्र अखिलेश यादव के तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट - आनंद यादव











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167