सोशल मीडिया पर इस समय मनोरंजन जगत के सितारों का एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक छाया हुआ है। वो इसलिए कि सभी सितारे जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड 2025 में शामिल हुए थे। जहां हर किसी ने अपने लुक्स के साथ बेस्ट देने की कोशिश की और एक्सपेरिमेंट से भी पीछे नहीं हटे। हरियाणा के रोहतक से आकर एक्टिंग और बिजनेस क्षेत्र में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस पारुल गुलाटी का भी यहां जलवा देखने को मिला।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 करोड़ की मालकिन बन चुकीं पारुल यहां बॉडीसूट को बड़े ही अतरंगी तरीके से स्टाइल करके पहुंचीं। लेकिन, जैसे ही 50 साल की मंदिरा बेदी ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो सबकी नजरें उन पर ठहर गईं। बैकलेस ड्रेस में दो बच्चों की मां का जलवा देखते ही बना। तभी तो पारुल को छोड़ मंदिरा के ही चर्चे होने लगे। अब आप खुद ही देख लीजिए कि ऐसा उन्होंने क्या पहना है। (फोटो साभार: योगेन शाह)
पहले पारुल के लुक पर नजर डालते हैं, जिनका स्टाइल दिन-ब-दिन और भी गजब का होता जा रहा है, जो पहले के मुकाबले काफी अलग है। अब यहां वह रेड एंड वाइट टेक्सचर वाला बॉडीसूट पहनकर आईं। जिस पर लाइनिंग पैटर्न को स्क्वायर जैसे टेक्सचर से बनाया गया है। जिसे उन्होंने रेड कलर की प्लेन लॉन्ग टाइट्स के साथ वियर किया, जो उनके पूरे पैरों को कवर कर रही है।
इसके बाद पारुल ने फर डीटेलिंग वाली कैप भी अपने लुक के साथ पेयर की। जिस पर रेड और वाइट कलर से ही लाइनिंग पैटर्न दिया है। जिसकी फ्लोर लेंथ हेम और उसे गले में टाई करने वाला अंदाज उनके इस पूरे लुक को काफी हटके लुक दे रहा है। जिस वजह से ही ये लोगों की नजरें में भी आया।












Users Today : 32
Users This Year : 11216
Total Users : 11217
Views Today : 58
Total views : 24031