दिनांक 26.11.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ”संविधान दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय मीरजापुर में अधिकारी/कर्मचारीगण को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी तथा अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए बताया गया कि 26 नवंबर 1949 के दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था।
इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसके बाद उसे अपनाया गया । इसी दिन की याद में हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है । संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी (प्रक्षिणाधीन),प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे ।इसी क्रम में जनपद मीरजापुर के समस्त कार्यालयों व थानों/चैकियों द्वारा थाना परिसर में अधिकारी/कर्मचारीगण को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी ।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167