नेपाल ने Facebook और YouTube सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया बैन, चीनी ऐप्स सेफ, समझें पूरा मामला

Share

नेपाल सरकार ने सभी को चौंकाते हुए उन सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म पर बैन लगा दिया है जिन्होंने खुद को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं करवाया है। यह फैसला गुरुवार को संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। बता दें कि इन ऐप्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 7 दिन का समय मिला था। इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन न करवाने की वजह से Facebook, Instagram, WhatsApp और X समेत 26 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है। नेपाल सरकार ने इन ऐप्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए एक पत्र भी भेजा है। वहीं चीनी ऐप्स जैसे कि TikTok आदि का नेपाल में क्या हाल है जरा डिटेल में समझते हैं?

बता दें कि रजिस्ट्रेशन न करवाने की वजह से बैन होने वाले ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसे ऐप्स शामिल थे। अब नेपाल में लोग इन तमाम ऐप्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। मालूम हो कि इन तमाम ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर करवाने के लिए 28 अगस्त को 7 दिन का समय दिया गया था। बावजूद इसके फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स ने किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था।

नेपाल में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर न करवाने वाले ऐप्स भले ब्लॉक हो गए हों और लोग उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे लेकिन चीनी ऐप्स जैसे कि टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। दरअसल सरकार ने इन ऐप्स को पहले ही लिस्टेड के तौर पर मार्क किया था। बता दें कि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी जैसे प्लेटफॉर्म अभी भी अप्रूवल प्रक्रिया में हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई